देहरादून । कल बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उङान योजना के अंतर्गत पवन हंस द्वारा देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हवाई सेवा का आनलाईन शुभारंभ करेंगे। मंगलवार को गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर ऋषिकेश एम्स के साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र , एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।